होशियारपुर: केबल टी.वी. डिजीटलाइजेशन फेज-4 के तहत जिला के सभी केबल आप्रेटरों के लिए सैटअप बॉक्स लगाने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2017 पहले ही समाप्त हो चुकी है।
ए.डी.सी.-कम-जिला नोडल अफसर केबल टी.वी. डिजीटलाइजेशन कमेटी इकबाल सिंह संधू ने आज केबल टी.वी. डिजीटलाइजेशन की प्रगति का जायजा लेने के उपरांत निर्देश दिए कि जिन केबल आप्रेटरों ने अभी तक सैटअप बॉक्स नहीं लगाए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी केबल आप्रेटर का एनालॉग सिग्नल चलता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा|
रिपोर्ट- परवीन सोहल (होशियारपुर)