जमुई(मो० अंजुम आलम): जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पहली बार सोमवार की शाम जमुई पहुंचे। जहां शहर के स्थानीय परिसदन भवन में संसद सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग के पहुंचते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही फूल-माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी। उसके बाद मीडिया कर्मी से मुखातिब होते हुए संसद ने कहा कि विकास के लिए मैं हमेशा से तत्पर था,तत्पर हूं और हमेशा रहूंगा क्योंकि जमुई से मेरा रिश्ता नेता, सांसद का नहीं बल्कि मेरे परिवार का है। उन्होंने कहा कि पार्टी की जितनी बड़ी भी जिम्मेदारी मुझे मिल जाए लेकिन उसके बाद भी मैं जमुई को कभी नहीं भूलूंगा। जमुई का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है। साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विवाद पर बताया कि मेरा सपना था कि जमुई संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज खुले और वह जल्द ही खुलेगा। मेडिकल कॉलेज में जो भी विवाद है उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
झारखंड में अकेली लड़ सकती है लोजपा चुनाव-
उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी का चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने बताया कि जहां तक झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की बात है वहां अभी कुछ भी स्पष्ट करना उचित नहीं है। क्योंकि केंद्र में हमारी सरकार गठबंधन की है और झारखंड में भी केंद्र और राज्य सरकार गठबंधन की है। इस स्थिति में हमलोगों द्वारा गठबंधन से 6 सीटों की लिखित मांग की गई है। जिसमें जरमुंडी बड़कागांव सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। लेकिन अभी तक गठबंधन हमारी सीटों पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। अगर परिस्थिति यूं ही बनी रही तो हम लोग झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
गठबंधन से अलग हो कर सरकार बनाना लोकतंत्र की क्षति-
उन्होंने महाराष्ट्र के समीकरण पर चर्चा करते हुए बताया कि जिस तरह से शिवसेना भाजपा गठबंधन से अलग होकर सरकार बनाने का दावा कर रही है यह कहीं ना कहीं लोकतंत्र की क्षति है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वहां की जनता ने भाजपा और शिवसेना गठबंधन को बहुमत देकर विजय बनाया और अब सरकार बनाने के लिए दूसरे के साथ गठबंधन करना कहीं न कहीं जनता के साथ नाइंसाफी होगी। सांसद चिराग पासवान ने जिले में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुत जल्द ही जिले सहित पूरे राज्य में अपराधियों पर लगाम लगाया जाएग ।उन्होंने कहा कि जब से नए पुलिस अधीक्षक ने जमुई में कमान संभाली है तब से अपराधिक गतिविधियों में विराम लगा है.
लोगों की समस्याओं से हुए अवगत-
परिसदन भवन में संसद चिराग पासवान द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए हुए ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को बारी-बारी से सुना साथ ही त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी समस्या को लेकर संसद को आवेदन सौंपा।मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार भगत भाजपा नेता विकास कुमार सिंह लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान रविशंकर पासवान सहित अन्य एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।