पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट स्कूल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को ग्रीन डे का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के तहत फलों, वृक्षों, हरी सब्जी व पशु का रुप धर कर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया। जिसमें बच्चों ने कहा कि पेड़ों की कटाई व प्राकृतिक दोहन से मौसम चक्रक बिगड़ गया है.
ऐसे में आवश्यकता है कि अधिक से अधिक पौधा लगाया जाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक रवि भार्गव ने की. आयोजन में प्राचार्या डॉ जूली भार्गव, आनंद कुमार, निभा कुमारी, ज्योत्सना, सानिया, रूही, पूनम, पम्मी समेत अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थी. बच्चों में पंखुड़ी, मैत्री, नमन, केशव, ईशा, अर्चीता, मवीशा, आयुषी, दिशा गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में बच्चे शामिल थे।
[Edited By: Robin Raj]