पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24 टीम): पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी एनएच 30 के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक और महिला दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया पर इलाज के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. जबकि महिला बुरी तरह घायल है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
आक्रोशित लोगों ने किया आगजनी-
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने युवक का शव को सड़क पर रखकर आगजनी की और मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. वही हंगामा कर रहे परिजनों ने प्रशासन से मुआबजे की मांग की. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर 25 हजार रुपये मुआबजे देने का आस्वासन देकर शान्त कराया. साथ ही जाम छुड़ा कर परिचालन को सामान्य कराया. वही पुलिस ने हाइवा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुट गए है. बताया जाता है कि मनोहरपुर कछवार का रहने वाला 30 वर्षीय युवक सोनू केवट अपनी पत्नी के साथ एनएमसीएच में इलाज करा कर घर लौट रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ट्रक ने सोनू केवट को टक्कर मार दिया जिसमें सोनू और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
[Edited By: Robin Raj]