मनेर(आनंद मोहन): कार्तिक पूर्णिमा पर दो जगह पर दो युवक को डूबने से हुई मौत। मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक के डूबने से हुई मौत। परिजनों मचा कोहराम। मृतक की पहचान मनेर शेरपुर के निवासी गणेश राय का पुत्र संतोष कुमार है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहाने के दौरान गहरे पानी में युवक चला गया था इसी दौरान घटना घटी। घटना की सूचना मिलने पर मनेर अंचलाधिकारी संजय कुमार झा (सज्जन) एवं मनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मनेर पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान में जुटी हुई है। वही दूसरी ओर दानापुर के कचहरी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से हुई मौत। मृतक की पहचान दानापुर के खरंजा रोड मनोज कुमार का पुत्र वैभव कुमार है. पुलिस शव बरामद कर अनुमण्डल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजा।