पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24 टीम): भारतीय चन्द्रवंशी कल्याण परिषद् एवं भारतीय चन्द्रवंशी एकता मंच ने अपने संयुक्त तत्वावधान में आज शिव मंदिर पातो की बाग, दीवान मोहल्ला में अपने आराध्य श्री जरासंध जी महाराज की3493वीं जयन्ती समारोह बड़े धूप-धाम से मनायी । शास्त्रानुसार ऐसी मान्यता है कि 1474 ई० पू० कार्तिक ज्येष्ठान एकादशी को ही आराध्य जरासंध जी का जन्म चण्डकौशिक मुनि के आशीर्वाद और षष्ठी देवी जरा के तेज से हुआ था। इस जयन्ती समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी हरिनन्दन प्रसाद चन्द्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय हिन्दी समिति के सदस्य डॉ० प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि आराध्य जरासंध महाभारत काल के महाप्रतापी सम्राट् थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ चित्रकार राजेन्द्र प्रसाद मंजुल, बिहार सरकार, जल संसाधन विभाग के एस० ओ० अनिल कुमार एवं विशेष अतिथि साई कथावाचक त्रिभुवन साई जी महाराज ने भी अपने विचार रखे ।अध्यक्षता मुन्नू लाल चन्द्रवंशी ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पुष्पहार भेंट कर काशीनाथ चन्द्रवंशी, राजू चन्द्रवंशी एवं संजीव कुमार चन्द्रवंशी ने किया.
इस दौरान पॉकेट कैलेण्डर,2020 का लोकार्पण भी किया गया।साथ ही परिषद् और मंच की ओर से कला और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए स्वाति कुमारी,सुश्री कनिष्का और दीपांशु आर्य को प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. संचालन चन्द्र प्रकाश ‘तारा’ ने किया।